डिप्रेशन का शिकार एक सनकी शख्स ने अपने हंसते-खेलते परिवार को खुद ही एक झटके में उजाड़ दिया. सनकी शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को गला दबाकर मारा, और फिर अपनी 85 साल की मां का भी गला दबा दिया. इसके बाद जब उसने सुसाइड की कोशिश की तो घायल हालत में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बिहार के मुंगेर से है.
बिहार में मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में कन्हैया टोला जगह पर यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी.
भारत केसरी ने अपनी पत्नी आशा केसरी (45), मां सावित्री देवी (85) और तीन बेटियों शिवानी कुमारी, सिमरन केसरी और सोनम केसरी की गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद सनकी शख्स ने अपने चार मंजिला मकान से कूदकर जान देने की कोशिश लेकिन घायल अवस्था में नीचे पड़े भारत केसरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि भारत केसरी की गौशाला मार्केट में सोनाटा वॉच दुकान है जिसके एग्रीमेंट के पेपर खो गए. इस वजह से भारत डिप्रेशन में आ गया और पूरे परिवार की सामूहिक हत्या करने जैसा कदम उठाया.
इस पूरी घटना का चश्मदीद भारत केसरी के साढू का बेटा राजीव केशरी था. उसने पूरी घटना अपनी आंखों के सामने होती देखी.