उत्तर प्रदेश के शामली में जनपद में मंगलवार को एक अपराधी ने एनकाउंटर से डर कर आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान उसके हाथों में अपराध से 'तौबा-तौबा' लिखा हुआ पेपर भी था. 15 दिन पर पहले गोकशी की सूचना पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा था. जहां से ये आरोपी भाग गया था. यूपी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनकाउंटर का रास्ता अपना रही है.
(Photo Aajtak)
कानपुर में विकास दुबे शूटाउट के बाद से यूपी में बदमाशों में एनकाउंटर का डर सता रहा है. इसलिए अपराधी इससे बचने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में शामली जिले में एक गोकशी का आरोपी सरेंडर करने कोतवाली पहुंच गया. जहां पर वो पुलिस के सामने अपराध से 'तौबा तौबा' करने की बात एक पेपर पर लिखकर लेकर गया.
(Photo Aajtak)
पांच दिन बाद फरार तीन आरोपियों में से आरिफ और नसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, लेकिन एहसान निवासी गांव भूरा फरार चल रहा था. एहसान मंगलवार अपने हाथों में अपराध से 'तौबा-तौबा' लिखा एक पर्चा लेकर कोतवाली पहुंचा और प्रभारी प्रेमवीर राणा के सामने पेश हुआ.
(Photo Aajtak)
बता दें, 21 जुलाई की शाम कैराना पुलिस ने गांव भूरा में एक मकान में गोकशी पकड़ी थी. पुलिस ने मौके से गोकशी कर रहे आरोपी यूसुफ निवासी गांव भूरा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपी एहसान, आरिफ और नसीम मौके से फरार हो गए थे
सीओ कैराना प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं. एहसान ने खुद कोतवाली में आकर अपराध से तौबा की. आरोपी का चालान कर दिया गया है. वहीं आरोपी ने बताया कि पुलिस कहीं उसका एनकाउंटर न कर दे, इसलिए भी उसने कोतवाली में आत्मसमर्पण किया है. वह अब अपराध से दूर रहना चाहता है.
(Photo Aajtak)