फरीदाबाद में सट्टे का कारोबार करने वाले युवक की गोलियों से भूनकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारों ने पहले सट्टेबाज दोस्त से हाथ मिलाया, फिर गले मिला. उसने उसके साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी और फिर दोस्त के शरीर में आधा दर्जन गोलियां उतारकर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जिस तरह से लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है ठीक उसी प्रकार क्राईम का ग्राफ भी लगातार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस तरह फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है. ठीक उसी प्रकार फरीदाबाद पुलिस भी बढ़ते क्राइम के ग्राफ को रोक पाने में असमर्थ नजर आ रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जिस तरह से लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है .ये मामला फरीदाबाद के एसजीएम नगर का है. जहां दिन दहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने सट्टे का कारोबार करने वाले अपने ही दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
भाई का कहना है कि जब वह घर पर था तो उसके भाई परवीन से मिलने के लिए उसके तीन दोस्त आए थे. उन लोगों ने भाई से हाथ मिलाया और गले भी मिले मिलाया जिसके बाद भाई ने उनके लिए कोल्ड ड्रिंक मंगाई. उन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक पी और वह घर में बैठकर बातें करने लगे. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल के लिए निकल लिया. जैसे ही वह एनआईटी 5 नम्बर तक पहुंचा उसे फोन आया कि घर पर आए तीनों दोस्तों ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
आगे उसने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह वापस घर पहुंचा. तब देखा कि उसके भाई के सिर और पूरे शरीर में सात गोलियां लगी हुई थीं और उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक के भाई के मुताबिक, उसका भाई परवीन सट्टे का काम करता था उसकी किसी से दुश्मनी थी उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता लेकिन वह चाहता है कि पुलिस उसके भाई के हत्यारों को जल्द से जल्द खोजकर सजा दे. उसका कहना है कि वह उन्हें सामने आने पर पहचान लेगा (प्रतीकात्मक फोटो).
मृतक के भांजे विकास के मुताबिक उसे पता चला कि तीन लोग घर पर आए और उसके मामा परवीन को गोली मारकर फरार हो गए. उसका कहना है कि मुझे नहीं पता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी या नहीं. उन लोगों ने मामा परवीन को 7 गोली मारी थी. वहीं, एक के बाद एक फरीदाबाद में हो रही हत्याओं के बाद फरीदाबाद पुलिस के हांथ-पांव फूले हुए हैं. जब पुलिस से इस दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के बारे में बात की गई तो पुलिस ने कैमरे पर आकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)