Advertisement

जुर्म

DIG मनु महाराज का फर्जी FB अकाउंट बनाकर चलाते थे रैकेट

aajtak.in
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/7

डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाने वाले कोचिंग शिक्षक, गया जिले के बेलागंज से गिरफ्तार क‍िए गए हैं. गिरफ्तार शिक्षक छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजते थे. उनसे दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. साल 2015 से डीआईजी मनु महाराज के नाम से फेक अकाउंट बना कर आरोपी कोचिंग चलाते थे.

  • 2/7

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपना कोचिंग संस्थान का प्रचार-प्रसार करने वाला तथा छात्राओं को अश्लील फोटो भेजने के मामले में दो लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है. गया जिला निवासी कोचिंग संचालक धीरज कुमार उर्फ राजकुमार एवं नीरज कुमार को स्पेशल पुलिस टीम ने डीआईजी के निर्देश पर रामजी मार्केट बेलागंज से गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर ईस्ट कॉलोनी थाना में केस भी दर्ज किया गया है.

  • 3/7

मनु महाराज ने बताया क‍ि मेरा कोई भी फेसबुक अकाउंट नहीं हैं लेकिन मुझे जानकारी म‍िली क‍ि मेरा फर्जी फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम पर आईडी बना कर अपने कोचिंग संस्था का प्रचार-प्रसार कर रहा है. साथ ही इसके माध्यम से कई छात्राओं को अश्लील फोटो/पोर्नोग्राफी के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा है. 

Advertisement
  • 4/7

इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें गया के बेलागंज से उसकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार कोचिंग संचालक नीरज एवं उसके भाई धीरज के पास से छात्राओं को भेजे गए अश्लील मैसेज भी पाए गए हैं जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

  • 5/7

मनु महाराज ने कहा क‍ि आरोपी इतना तेज है कि ट्रू कॉलर पर नंबर डीआईजी मनु महराज के नाम से सेव कर रखा है और इसी नाम से लोगों से बात करके लोगों को बुलाते हैं. उन्होंने सभी से अपील की अगर इस तरह की कोई भी समस्या हो, इसकी जानकारी पुलिस को दें क्योंकि बिहार के हर जिले साइबर क्राइम  यूनिट कार्यरत है.

  • 6/7

डीआईजी मनु महराज ने कहा क‍ि व्हाट्सएप छोड़ कर वह क‍िसी भी सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करते हैं. अगर किसी को भी इस संबंध में भ्रमित करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं. (Demo Photo)

Advertisement
  • 7/7

इस बारे में पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ राजकुमार ने बताया क‍ि प‍िछले 6 सालों से फेसबुक चला रहा है. जब मनु महाराज का स्थानांतरण हुआ था, उस समय से ही उनकी प्रसिद्धि को अपने कोचिंग से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल की. पहले तो उनके फोटो का प्रयोग किया, बाद में उनके नाम से फेसबुक आईडी बना डाली. इसके बाद से ही छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए फेसबुक आईडी का प्रयोग किया करता था जिसके कारण कोचिंग में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement