महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर महिला डॉक्टर ने पहले अपने पति और दो नाबालिग बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि धीरज और बच्चों के शव बेडरूम के बिस्तर पर पाए गए. डॉक्टर सुषमा का शव छत के पंखे से लटका मिला.
(Photo ANI)
साथ में रहने वाली मृतक की 60 साल की बूढ़ी चाची ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सब अंदर का खौफनाक मंजर देखकर हैरान रह गए.
(Representational image)
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर सुषमा ने पति और बच्चों को बेहोश करने के लिए खाने में कुछ मिलाकर दिया था. उसके बाद उसने बच्चों और पति को कोई दवा खिलाई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, फिर खुद को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली.
(Representational image)
पुलिस को घटनास्थल से दो सिरिंज और एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें डॉक्टर सुषमा ने लिखा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वो अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच करने की बात कह रही है.
(Photo ANI)
इस घटना के बाद से इलाके के लोग बेहद हैरान हैं और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहद खराब है. डॉक्टर सुषमा राणे के पति इंजीनियरिंग कॉलज में प्रोफेसर थे. उनके दो बच्चे थे. बड़े की उम्र 11 साल दूसरे पांच साल थी.
(Representational image)