एक डॉक्टर ने दो साल पहले एक महिला से शादी की. दो साल बीतने के बाद भी दोनों में शारीरिक संबंध नहीं बन पाया. अब इसी को आधार बनाकर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ये मामला है केरल का. पति-पत्नी दोनों ही डॉक्टर हैं. दोनों ने 2 साल पहले शादी की थी. लेकिन अब 43 वर्षीय पति ने 42 वर्षीय पत्नी पर आरोप लगाया कि वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए सही नहीं है, क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वहीं पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि वह अब तक वर्जिन है. लेकिन उसका पति ही अब तक उसे शादी का सुख नहीं दे पाया. ये मामला तब आगे बढ़ा जब डॉक्टर पति ने डॉक्टर पत्नी की एचआईवी जांच कराने की बात कही. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तब पत्नी की गाइनेकोलॉजिस्ट ने पति को बताया कि एचआईवी जांच की जरूरत नहीं है. आपकी पत्नी का हाइमन अभी सुरक्षित है लेकिन वह बेहद सख्त हो चुका है इसलिए उससे शारीरिक संबंध बनाना मुश्किल है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी की गाइनेकोलॉजिस्ट की बात से डॉक्टर पति संतुष्ट नहीं हुआ. उसका मानना है कि उसकी पत्नी का शादी से पहले कई मर्दों के साथ संबंध था. इसलिए अब वह शारीरिक संबंध बनाने के लायक नहीं बची है. इसलिए पति ने पत्नी के एचआईवी टेस्ट की मांग की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गाइनेकोलॉजिस्ट ने बताया कि इनकी समस्या का हल सर्जरी से हो सकता है. पत्नी के सख्त हाइमन को सर्जरी से सही किया जा सकता है. डॉक्टर पति अपनी पत्नी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वहीं, पत्नी ने डॉक्टर पति पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति का अब भी उसकी पहली पत्नी से संबंध है. वह उसके साथ होटल में मिलता है. उससे संबंध बनाता है. रातभर उससे बातें करता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टर पति की पहली शादी 2009 में हुई थी, मगर आपसी अनबन के चलते उसका पहली पत्नी से 2013 में तलाक हो गया. वहीं 2017 में डॉक्टर की वर्तमान पत्नी ने अखबार में विज्ञापन दिया. तो तलाकशुदा डॉक्टर के माता-पिता ने संपर्क कर 2018 में दोनों की शादी करा दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टर पति ने अब पत्नी पर अपनी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस केस दर्ज है. वहीं, पत्नी ने केरल और तमिलनाडु के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में डॉक्टर पति की शिकायत की है. वहीं, दोनों ने अदालत में तलाक की अर्जी फाइल की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)