बिहार के बक्सर में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के सदर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर से एक आवारा कुत्ता मरीज का कटा पैर लेकर भाग गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
इसके बाद जब इस बात की खबर प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. बताया जा रहा मृतक रामनाथ मिश्रा बक्सर से आरा जाने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
तभी उनका पैर फिसल गया तथा वह ट्रेन के नीचे चले गए. इस दुर्घटना में उनका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
आनन-फानन में उन्हें राजकीय रेल थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. बुरी तरह जख्मी होने के कारण पैर को शरीर से अलग कर रखा गया था. इसी दौरान बाहर से पहुंचे कुत्ते ने पैर को उठा लिया और भाग खड़ा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)
सरकारी अस्पताल की इस बदहाल व्यवस्था पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. अपने एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि खबर पढ़कर जनादेश चोर, सजायाफ्ता थीसिस चोर और हत्या आरोपित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गवर्नेंस पर नंबर दीजिए. (प्रतीकात्मक फोटो)