मूल रूप से बिहार के रहने वाले दो परिवार दिल्ली में भी एक दूसरे के पड़ोसी थे. मंगलवार को इन दोनों परिवारों में खूनी खेल खेला गया. दो लोगों की गला काटकर हत्या की गई और कातिल ने भी जहर खाकर जान दे दी. यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली में नरेला थाना क्षेत्र के बांकनेर गांव में पति-पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने हत्या के बाद अपने घर जाकर खुद भी सुसाइड कर लिया. दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और दिल्ली में भी दोनों पड़ोसी थे. बांकनेर गांव में मूल रूप से बिहार के रहने वाले ये दोनों परिवार एक दूसरे के सामने ही रहते थे. दोनों के परिवार यहां पर किराए पर रहते थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
मोहम्मद हाशिम व मिन्नत खातून मंगलवार देर शाम अपने घर पर सोए थे कि अचानक उनका पड़ोसी मोहम्मद मुश्ताक जोर-जोर से उनका गेट बजाने लगा. जब गेट नहीं खोला गया तो उसने गेट को तोड़ दिया और अंदर घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुस्ताक ने मोहम्मद हाशिम व मिन्नत खातून की हत्या करने के बाद अपने घर जाकर खुद ने भी जहर की गोली खा ली. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
मोहम्मद मुस्ताक ई-रिक्शा चलाता था और जिसकी उम्र करीब 50 साल थी जबकि मोहम्मद हाशिम मैकेनिक का काम करता था. हत्यारा मुस्ताक भी शादीशुदा है जिसके बच्चे भी यहीं रहते हैं और मोहम्मद हाशिम के भी उस वक्त घर में बच्चे मौजूद थे.(प्रतीकात्मक फोटो)
बच्चे भी अपने मां-बाप को बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन मुस्ताक ने धारदार हथियार से गला काटकर उनके मां-बाप की हत्या कर दी. फिलहाल नरेला थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)