उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस टीम ने एक फर्जी अस्पताल चलने वाला गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह गांव के लोगों को अपना शिकार बनाकर इलाज के बहाने लूटता था, और हाल ही में इनके कारण एक प्रेग्नेंट औरत और उसके बच्चे की मौत हो गई. (File Photo)
दरअसल, यह मामला सुल्तानपुर का है, यहां के शारदा अस्पताल में बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टरों से लोगों के ऑपरेशन किए जा रहे थे. कई सालों से चल रहे इस अस्पताल के फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब इनके डाक्टरों की लापरवाही के चलते 17 मार्च को पुलिस को तहरीर मिली कि अस्पताल में एक गर्भवती स्त्री और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. (File Photo)
शिकायत के आधार पर इस अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया गया और फिर जांच की गई तो पता चला कि गर्भवती का ऑपरेशन इसी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया है. पुलिस को पता चला कि यह अस्पताल फर्जी है और यहां के डॉक्टर बिना डिग्री के ही गांव के लोगों का इलाज कर रहे हैं.
इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर इस अस्पताल के एक डाक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास अस्पताल के नाम से बनाई गई फर्जी बुकलेट और ऑपरेशन करने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं.
पकड़े गए अभियुक्त राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद और अरुण कुमार को जेल भेज दिया गया है. सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि राजाराम नमक शख्स ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी.