तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 8.51 लाख रुपये चुरा लिए. उसने यह रकम अपनी ही कंपनी से निकाली. इसके लिए उसने बकायदा ऐसा प्लान बनाया कि पुलिस वाले भी सोचने पर मजबूर हो गए.
(सांकेतिक तस्वीर)
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पूरा मामला हैदराबाद का है,
MBA ग्रेजुएट आरोपी यहां एक पेपर मिल में काम करता है. 25 मई को उसने
अपनी कंपनी के अलग-अलग एजेंट से संपर्क साधा. इसके बाद उसने हर एक एजेंट से कुल 8.51
लाख रुपये इकट्ठा कर लिए. यह रुपये लेकर वह फरार हो गया.
(सभी तस्वीर: सांकेतिक)
इसके बाद आरोपी ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे कुछ लोगों ने लूट
लिया है और उसके सारे पैसे छीन लिए हैं. आरोपी की शिकायत के बाद इस
मामले की जांच शुरू हुई. इसके बाद पूरा खुलासा हुआ.
पुलिस ने बताया
कि जब जांच शुरू हुई तो धीरे-धीरे युवक के ऊपर ही शक होने लगा.
इसके बाद जब उसने खुद ही स्वीकार किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने
आरोपी के पास से सारा कैश बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस
ने यह भी बताया कि आरोपी की गर्लफ्रेंड काफी बीमार है और युवक के पास इलाज
कराने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए युवक ने पैसे के लिए यह फर्जी लूटपाट का
प्लान बनाया.