राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसा मामले सामने आया है जहां एक पिता ने लगातार अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया. दरअसल जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई तो पूरा मामला सामने आया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
लड़की के दादा उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे और बताया कि घर में उसके साथ मारपीट हुई है. मगर जब बच्ची अस्पताल पहुंची और उसकी काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि किस तरह 13 साल की उम्र से ही उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया. उसे घर से निकाल कर गांव के नजदीक ही पढ़ाई के लिए कमरा भी दिलवा दिया. इसके बाद वह देख रेख के बहाने आया करता था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता को अपनी पत्नी पर शक था इसलिए यह मानता था कि यह किसी और की बेटी है. जब बच्ची तीन साल की थी तभी उसने मां को भगा दिया था. बच्ची दादा-दादी और ताऊ के साथ रहती थी, मगर पिता हमेशा मारपीट करता था. जब वह 13 साल की हुई तो पहली बार उसने रेप किया. उसके बाद लगातार दरिंदगी करता था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
उसने बताया कि ताऊ-ताई भी मारपीट करते थे मगर बुजुर्ग दादा-दादी के भरोसे वह जी रही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसने बेटी का नाक भी काट दिया था, उसे नशीली दवाइयां भी देता था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज हो गए हैं. मामले में कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की मां अपने पति को 10 साल पहले छोड़ कर चली गई. इसके बाद से वह अपनी बेटी के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा. कुछ महीने से वह लगातार अपनी बेटी को हवस का शिकार बना रहा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर