तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों का पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लूटने वाले तथाकथित कैंडी बाबा पुलिस की गिरफ्त में है. हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने यह गिरफ्तारी की है. कैंडी बाबा कथित तौर पर फरीदाबाद में भेष बदलकर छिपा हुआ था. कैंडी बाबा पर पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग शहरों में धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज थे. हरियाणा और पंजाब की पुलिस बीते एक साल से कैंडी बाबा की तलाश में जुटी हुई थी.
कैंडी बाबा की गिरफ्तारी को लेकर एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि कैंडी बाबा लोगों के पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने के बाद चर्चा में आया था और इसके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक कैंडी बाबा पर नकली सोना और नकली नोटों को भी बाजार में खपाने का आरोप है. कैंडी बाबा को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने कैंडी बाबा को 10 दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने वाले कैंडी बाबा से पहले भी बंदूक और गोली पुलिस बरामद कर चुकी है.
कैंडी बाबा का असली नाम राजेश कैंडी है, जो हरियाणा में कैंडी बाबा के नाम से मशहूर हैं. ये शख्स ना कोई संत है और ना ही सिद्ध बाबा. बल्कि बाबा की वेश में महाठग है, जो हाथों की सफाई से लोगों को चमत्कृत कर लाखों का चूना लगा चुका है.
जब पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो भांडा फूटने के डर से यह फरार हो गए थे. आरोप है कि कैंडी बाबा ने अपने भक्तों को चमत्कार से सोना और रुपया पैसा दोगुना करने का लालच देकर सबका पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए थे.