Advertisement

जुर्म

बेटे के नामकरण संस्कार में पत्नी से छेड़छाड़, दोस्त को डांटा तो कर दिया मर्डर

संजीव शर्मा
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/6

बेटे के नामकरण संस्कार में रिश्तेदारों के साथ अपने दोस्तों को बुलाया तो उनमें से एक दोस्त ने प्रोग्राम खत्म होने के बाद पत्नी से ही छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस बात पर जब उसे डांटा तो उस समय तो वह चला गया लेकिन बाद में घर से बुलाकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है.

  • 2/6

बिजनौर के गांव भीमपुरा में 2 दिन पहले सड़क किनारे गोली लगी मिले एक शख्स की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महावीर की हत्या करने वाले उसके दो दोस्तों को हत्या में प्रयुक्त तमंचा और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है.

  • 3/6

पुलिस के अनुसार, मृतक महावीर के बेटे का 2 दिन पहले नामकरण संस्कार था जिसमें रिश्तेदार भी और उसके दोस्त भी आए हुए थे.

Advertisement
  • 4/6

शाम को प्रोग्राम समाप्त होने के बाद महावीर का दोस्त सत्येंद्र उसके कमरे में चला गया और महावीर की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा. इस घटना को जब महावीर ने देखा तो विरोध करते उसको डांट कर भगा दिया.

  • 5/6

इसी बात से नाराज होकर सत्येंद्र ने अपने दोस्त नरपाल के साथ मिलकर रात को फोन करके उससे बात करने के बहाने बुलाया और घर से कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए.

  • 6/6

सुबह सड़क किनारे महावीर की लाश पड़ी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली. उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement
Advertisement