बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिल्ली से बेंगलुरु तक फ्लाइट पकड़कर चेन स्नैचिंग करने जाता था और फिर वहां ये सब करके वापस फ्लाइट पकड़कर दिल्ली लौट आता था.
दरअसल, बेंगलुरु पूर्वोत्तर के डीसीपी सीके बाबा के नेतृत्व में एक टीम ने इस गिरोह के छह सदस्यों को उस समय पकड़ा जब वे एक वारदात को अंजाम दे चुके थे. टीम ने इन सबको उस वारदात के 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा गिरोह 14 फरवरी को बेंगलुरु में था और शहर के उत्तरपूर्वी इलाके में कई चेन-स्नेचिंग की योजना बना रहा था. उनकी योजना 16 फरवरी को वापस दिल्ली जाने की थी. हालांकि स्थानीय मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले उन सबको अरेस्ट कर लिया.
डीसीपी (पूर्वोत्तर) सीके बाबा ने बताया कि दिल्ली के गिरोह में सुरेश कुमार, हसीन खान, इरशाद, सलीम, अफरोज शामिल है. छठा आरोपी हारिस केरल का है. उन्होंने बताया कि ये सब आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ दिल्ली में लगभग 25-27 मामले दर्ज हैं, जिनमें शस्त्र अधिनियम के मामले भी शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, इन गिरोह के दो प्रमुख संदिग्धों ने एक फरवरी को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी. उन्होंने शहर के बाहरी इलाके में एक जीप और 50,000 रुपये प्रति माह की लागत वाला एक विला किराए पर लिया हुआ था. एक बार जब दोनों ने इलाके की रेकी कर ली तो प्लान बनाया कि उनमें से एक दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और दो बाइकर्स के साथ वापस आएगा. पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पास से 11 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन बरामद हुई है.