राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जीजा से परेशान होकर साली ने सुसाइड कर लिया. दरअसल जीजा अश्लील मैसेज भेज कर साली पर संबंध बनाने का दबाव डालता और धमकी देता था. इसी से आहत होकर एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
(सभी तस्वीर- सांकेतिक)
यह मामला भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का
है, यहां 25 वर्षीय विवाहिता ने अपने जीजा से तंग आकर घर में फांसी का फंदा
लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए अपने
जीजा पर आरोप लगाया है. इसके अलावा पुलिस को मृतका के मोबाइल में अश्लील
मैसेज मिले हैं जो मृतका के जीजा की तरफ से भेजे गए थे.
पुलिस के
मुताबिक मैसेज में अवैध संबंध बनाने के लिए धमकी भी दी गई है. इन सभी
तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. मृतका के ससुर ने बताया कि उसकी
पुत्रवधू ने अपने जीजा से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. पप्पू नाम का शख्स
करीब एक साल से अपनी साली को परेशान कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक
मृतका की शादी इंदिरा कॉलोनी निवासी के साथ तीन साल पहले हुई
थी, उसकी एक वर्षीय बेटी भी है. यह भी बताया गया कि मृतका ने इस बारे में
अपने परिजनों को जानकारी भी दी थी.
पुलिस अधिकारी सतीश वर्मा ने बताया कि
विवाहिता अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जहां उसकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सुसाइड नोट के
आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.