Advertisement

जुर्म

प्रेमी की शादी का व‍िरोध करने घर पहुंची प्रेम‍िका, चौखट पर म‍िली मौत

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/7

यूपी के बरेली की लड़की की पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती एमए की छात्रा थी. युवती के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए छात्रा के प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. छात्रा को लहूलुहान हालत में पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

  • 2/7

बरेली जिले के थाना मीरगंज की रहने वाली मीनाक्षी बीते एक सप्ताह पहले थाना बरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी की शादी का विरोध करने पहुंची थी. उसके परिवार वालों का आरोप है कि प्रेमी युवक के परिजनों ने युवती को बुरी तरह पीटा और युवती को बेहोशी की हालत में छोड़ कर मौके से भाग निकले.

  • 3/7

जमीन पर पड़ी बेहोश युवती को देख पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने युवती को पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
  • 4/7

वहीं, युवती के पिता का कहना है क‍ि उसकी बेटी मीरगंज में एमए में पढ़ती है. उन्हें नहीं पता क‍ि उनकी बेटी पीलीभीत कैसे पहुंची. उनका कहना है क‍ि उनकी बेटी का फोन आया था, वो जोर-जोर से चीख रही थी और कह रही थी क‍ि मुझे बहुत मार रहे हैं और जान से मार देंगे. उनका कहना है क‍ि उनकी बेटी की हत्या की गई है. युवती की अप्रैल में शादी होने वाली थी.

  • 5/7

इस मामले में बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि बरेली के मीरगंज में रहने वाली युवती के पीलीभीत के युवक से प्रेम संबंध थे. युवती को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसके प्रेमी ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली है तो 15 फरवरी को युवती पीलीभीत में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई जहां पर उसने शादी का विरोध किया और झगड़ा हुआ.

  • 6/7

इस बात पर प्रेमी के परिजनों ने युवती के पिता को फोन करके पीलीभीत बुलाया जहां से युवती के पिता ने कहा कि हमें कोई कार्यवाही नहीं करनी है क्योंकि हमने अपनी बेटी की मुरादाबाद से शादी तय कर दी है और 15 अप्रैल को उसकी शादी है. ये कहकर उसके पिता अपनी बेटी को अपने साथ बरेली के मीरगंज वापिस ले आये. इसी बीच उसे बरेली में उसको भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
  • 7/7

डीआईजी का कहना है कि अभी तक लड़की का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. अगर कोई भी शिकायत आती है तो एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.



Advertisement
Advertisement