Advertisement

जुर्म

लव ट्रायंगल में हुआ मर्डर, एक को छिपाने के लिए 8 और कत्ल

आशीष पांडेय
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • 1/7

एक शख्स को तलाकशुदा महिला से प्यार हुआ लेकिन बीच में दो और लोग आ गए. गुस्साए प्रेमी ने बीच में आए एक शख्स का कत्ल कर दिया. जब यह राज खुलने लगा तो कातिल ने 8 और हत्या कर दीं. यह सनसनीखेज घटना तेलंगाना के वारंगल जिले की है.

  • 2/7

तेलंगाना के वारंगल में 9 प्रवासियों की हत्या के राज से पर्दा उठ गया है. सोमवार को वारंगल के सीपी वी. रविंदर ने बताया कि अवैध संबंध के कारण दो महिलाओं और एक 3 साल के बच्चे सहित 9 लोगों की हत्या हुई थी.

  • 3/7

पुलिस कमिश्नर वी. रविंदर का कहना है कि मुख्य आरोपी की पहचान बिहार के एक संजय कुमार के रूप में की गई, जिसने तीन अन्य की मदद से 9 लोगों की हत्या कर दी और उनके शवों को एक  कुएं में फेंक दिया.

Advertisement
  • 4/7

पुलिास की मानें तो संजय ने बिहार के याकूब, मोहन और मनकोस की मदद से एक मजदूर को मार डाला था. उसके बाद संजय ने पड़ोसी बंगाली प्रवासी परिवार और दो अन्य बिहारी प्रवासियों की हत्या की.

  • 5/7

पिछले हफ्ते बुधवार की रात बंगाली परिवार के मुखिया मकसूद ने एक जन्मदिन की पार्टी रखी थी जिसमें आरोपी और उसके साथियों ने सभी को जहर पिला दिया. बाद में सभी शवों को सुप्रिया कोल्ड स्टोरेज के परिसर में स्थित कुएं में फेंक दिया गया.

  • 6/7

दरअसल, संजय कुमार का मकसूद की बेटी बुशरा के साथ अवैध संबंध था जो तलाकशुदा थी और 3 साल के बच्चे की मां थी. पिछले कुछ समय में बुशरा दो अन्य बिहारी युवकों श्रीराम कुमार और श्याम कुमार के साथ घुलमिल गई थीं, जो मकसूद के साथ ही काम करते थे.

Advertisement
  • 7/7

बुशरा के बदले रूख से गुस्साए संजय ने साजिश रची और मकसूद के पूरे परिवार और दोनों बिहारी युवकों की हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement