पिता की मौत के बाद मां छोड़कर चली गई तो दादा-दादी ने उस लड़की को पाला. बड़ी होने पर वह प्रेम संबंधों में ऐसी फंसी कि दादा-दादी के खाने में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी. एक दिन दादी ने कम खाना खाया तो रात में उनकी नींद खुल गई. पोल खुलने के डरने से पोती ने दादी की ही हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
झांसी में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 11 जून की रात को रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की सगी नाबालिग नातिन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
घर आकर आये दिन प्रेमी उसकी पोती से संबंध बनाता था जिसमें दादी बाधक बन रही थी. इसी के चलते पेाती ने प्रेमी की मदद से अपनी सगी 63 साल की दादी मुमताज का दुपट्टे से गला घोंटकर कत्ल कर दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
दादी के कत्ल में गिरफ्तार नाबालिग लड़की को दादी ने ही पाल-पोसकर बड़ा किया था. बचपन में ही लड़की के पिता का निधन हो गया था और इसके बाद मां शादी करके दूसरी जगह चली गई थी. लड़की तब से अपने दादा-दादी के पास ही रहती थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिये रात के समय दादा-दादी के खाने में नींद की गोलियां मिला दिया करती थी ताकि किसी को पता न चले. (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना वाले दिन मुमताज ने खाना कम खाया था जिससे उनकी नींद खुल गई थी और उन्होंने ये सारा नजारा देख लिया था. इसके बाद पोती और उसके प्रेमी ने मिलकर मुमताज का दुपट्टे से गला घोंटकर कत्ल कर दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
बताया जा रहा है कि दोनों के मिलने जुलने में कोई रोक टोक न हो इसके लिए दादी के साथ कमरे में सोने वाली पेाती अपनी दादी और बाहर के कमरे में सोने वाले दादा के खाने में नींद को गोलियां दे दिया करती थी. यह सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
सीओ सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि 11 जून की रात में पुलिया नंबर-9 में मुमताज बेगम नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मुमताज बेगम के पुत्र की शिकायत पर धारा 302 में एफआईआर दर्ज कर तरुण नाम के लड़के को नामजद किया गया था. घटना की तहकीकात की गई तो यह तथ्य निकल कर आए की उस परिवार की एक लड़की से तरुण यादव का प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. अभियुक्त तरुण यादव उस रात में महिला के घर आया था, मृतका ने लड़की और लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी थी. दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)