सूरत के रहने वाले एक बॉडी बिल्डर और हिस्ट्रीशीटर की रात को 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह सिर्फ टिकटॉक वीडियो में ही डायलॉग नहीं बल्कि यह शख्स बॉलीवुड की फिल्मो में डायलॉग मारने का काम करता था और यही वजह थी इसकी बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ भी नजदीकियां थीं. फिल्म अभिनेता सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस सहित अनेक फिल्मी हस्तियों के साथ उसके फोटोग्राफ उसके रिश्ते के गवाह हैं.
इस शख्स का नाम है वसीम बिल्ला. एक ऐसा नाम जो सूरत और दक्षिण गुजरात में पिछले कुछ समय से चर्चा का केंद्र रहा था. सूरत के रहने वाले इसी वसीम बिल्ला की 22 जनवरी 2020 की रात करीबन 11 बजे तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह जिम से निकल कर घर जाने के लिए कार में बैठा.
इस वारदात का CCTV भी सामने आया था जिसमें चार शख्स अलग-अलग दिशाओं में भागते नजर आ रहे थे. सीसीटीवी की तस्वीरें धुंधली थीं, इसलिए हत्यारों तक पहुंचना नवसारी पुलिस के लिए आसान नहीं था.
जब सूरत शहर में इसका इतिहास खंगाला तो वसीम बिल्ला की दुश्मनी मुस्लिम बोहरा समाज के अग्रणी बदरी लेसवाला के साथ थी. 2018 में 5 करोड़ रुपए वसूलने के लिए वसीम बिल्ला ने इस पर कातिलाना हमला किया था. बस नवसारी पुलिस ने बदरी लेसवाला के आसपास जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस जांच में पता चला कि वसीम बिल्ला के खौफ की वजह से कारोबारी बदरी लेसवाला ने ही सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार पांडियन ने बताया कि 10 लाख में सुपारी दी गई थी. इस मामले में सुपारी देने वाले बदरी लेसवाला के करीबी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.