Advertisement

जुर्म

शादी के बाद भी प्रेमी से मिलती थी बेटी, कत्ल कर बाग में फेंका

aajtak.in
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/7

शादी के बाद भी जब 16 साल की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ा तो प्रेमी को जेल भिजवा दिया. जब बेटी ने प्रेमी के खिलाफ गवाही नहीं दी तो मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को यूकेलिप्टस के बाग में फेंक दिया.

  • 2/7

बहराइच में झूठी शान के लिए एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला काट कर हत्या कर दी व शव को बोरे में डालकर घर के समीप यूकेलिप्टस के बाग में फेंक दिया. इतना ही नहीं, इस मामले का राज फाश होने के डर से उसने रंजिशन गांव के प्रधान व कोटेदार के विरुद्ध अपनी बेटी के अपहरण बाद हत्या करने का मामला दर्ज करवा दिया. 27 और 28 जून की रात हुई इस घटना का बहराइच की रिसिया थाने की पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी बाप को जेल भेज दिया.

  • 3/7

बहराइच में रिसिया थाना क्षेत्र के विसुनापुर गांव में 28 जून को बोरे में मिली युवती का शव मिलने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में मृतका का हत्यारा कोई और नहीं, उसका अपना बाप निकला.

Advertisement
  • 4/7

दरअसल, विसुनापुर गांव के सुभाष की 16 साल की बेटी का गांव के प्रधान के भांजे से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे परेशान होकर सुभाष ने अपनी नाबालिग बेटी का विवाह कर दिया. शादी के बाद भी उन दोनों का प्रेम प्रसंग जारी रहा. ससुराल में भी रहते हुए भी उनकी बेटी फोन पर अपने प्रेमी से बात करती रही.

  • 5/7

इसकी जानकारी पर बेटी का पति उसे उसके मायके में छोड़ आया जहां बीती 20 मई को सुभाष ने अपनी बेटी को एक बार फिर उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी के विरुद्ध स्थानीय थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया.

  • 6/7

अब जब उसकी लड़की का उसके प्रेमी के मामले में कोर्ट में 164 का बयान होना था तो बेटी ने उसके विरुद्ध बयान देने से साफ इंकार कर दिया. ऐसा सुनकर उसके पिता को ये डर सताने लगा कि यदि कहीं उसकी बेटी ने छेड़छाड़ के आरोपी उसके प्रेमी के पक्ष में बयान दे दिया तो गांव में उसकी इज्जत चली जायेगी.

Advertisement
  • 7/7

बहराइच के एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि इसी बात पर उसने बेहद शातिराना तरह से अपनी बेटी का 27/28 जून की रात में पहले मोबाइल चार्जर की लीड से गला दबाया, फिर उसकी हंसिया से गला काट कर हत्या कर दी. सारा आरोप उसने प्रधान पर मढ़ दिया. यह कहते हुए कि गांव के प्रधान के भांजे के विरुद्ध उसने मुकदमा लिखाया था इसलिए नाराज होकर ग्राम प्रधान ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. इसी बीच छानबीन के दौरान जब आरोपी सुभाष के घर में मृतका के बाल लगी हुई रस्सी बरामद हुई तो पुलिस ने मंगलवार को इस हत्या का  खुलासा कर दिया.

Advertisement
Advertisement