Advertisement

जुर्म

गर्लफ्रेंड का साथ चाहता था पति, दृश्यम फिल्म देखकर पत्नी की हत्या

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • 1/7

केरल में एक शख्स ने अपने सुखी संसार को तबाह कर दिया. गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए कथित तौर पर पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को भी गायब कर दिया. इतना ही नहीं उस पर किसी को शक न हो इसलिए खुद ही थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी का केस भी दर्ज करा दिया.

  • 2/7

दरअसल एर्नाकुलम पुलिस ने प्रेम कुमार नाम के शख्स को जब अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया तब जाकर उसकी पोल खुली. पुलिस के मुताबिक प्रेम कुमार की पत्नी विद्या की हत्या इसी साल 20 सितंबर को हुई थी.

  • 3/7

पुलिस ने बताया कि प्रेमकुमार और उनकी पत्नी विद्या ने 20 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में एक विला लिया था. रात को प्रेम कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता की मदद से वहीं विद्या की गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद 21 सितंबर की सुबह पति प्रेम कुमार ने अपनी पत्नी विद्या के शव को गायब कर दिया और उधमपुर थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.

  • 5/7

पुलिस जब पत्नी की खोज में जुटी तो उन्हें विद्या का शव तमिलनाडु के वल्लियूर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक इलाके से बरामद हुआ जहां प्रेम कुमार ने उसे ठिकाने लगाया था.

  • 6/7

इस मामले को लेकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विश्वनाथ ने कहा है कि आरोपियों ने जानबूझकर जांच को गुमराह करने की कोशिश की. “जाहिर तौर पर प्रेम कुमार ने लंबी दूरी की ट्रेन के डस्टबिन के अंदर विद्या का फोन रखा था. इसलिए जब हमने उसके मोबाइल को ट्रैक करने की कोशिश की, तो वह यात्रा कर रहा था. यह हमें भ्रमित करने की एक सोची समझी योजना थी.

Advertisement
  • 7/7

वहीं प्रेम कुमार ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने मलयालम फिल्म दृश्यम देखकर ऐसा करने की प्रेरणा ली थी. प्रेम कुमार की गर्लफ्रेंड सुनीता ने भी लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी और उसने भी अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. सुनीता ने हत्या के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वो और प्रेम कुमार साथ रहना चाहते थे इसलिए मिलकर विद्या की हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement