Advertisement

जुर्म

श्मशान से लाश का हाथ काटकर लाया पति, बोला- इसे पका दो, पत्नी हुई बेहोश

संजीव शर्मा
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक घर में डिनर में पकाने के लिए श्मशान घाट से एक मानव शव का हाथ काट लाया और पत्नी को खाने में बनाने के लिए दिया. जैसे ही पत्नी ने कटा हाथ देखा तो वो बेहोश हो गई बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

यह घटना बिजनौर के गांव टिककोपुर की है. यहां रहने वाला संजू मानसिक रोगी है. वह 2 दिन पहले घर में डिनर पकाने के लिए घर से कुछ दूर श्मशान घाट से एक मानव हाथ काट लाया. (फोटो- इस घटना के सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है)

  • 3/7

घर आकर संजू ने पत्नी से उसका खाना बनाने के लिए कहा जिसे देखते ही पत्नी सुनीता बेहोश हो गई. इसके बाद पड़ोस के लोग उसे डॉक्टर के यहां ले गए जहां उसे होश आया. (फोटो- आरोपी का घर जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.)

Advertisement
  • 4/7

होश में आने के बाद सुनीता ने बताया कि पति संजू रात को घर आया और उसने मुझे इंसान का एक हाथ दिया और कहा कि ले इसे पका दे. हाथ देखते ही मैं बेहोश हो गई. (फोटो- मौका-ए-वारदात पर जांच करती पुलिस.)

  • 5/7

पूरे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात तो देखते हुए आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया और जांच पड़ताल में लग गई.

  • 6/7

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रोगी है और पड़ोस की शमशान से वह एक मानव हाथ काट कर लाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

जांच में यह पता लगा है कि आरोपी अपने पिता की हत्या करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है और इस मामले के सामने आने के बाद इसको दौबारा जेल भेजा जा रहा है. (फोटो- आरोपी की पत्नी सुनीता)

Advertisement
Advertisement