लॉकडाउन की वजह से एक पति को जब घर पर रुकना पड़ा तो उसके सामने हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. उसकी पत्नी का 4 साल से किसी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जब पत्नी को टोका तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचकर अपराध को अंजाम दे दिया. हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट का है.
बालाघाट कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे कत्ल का खुलासा किया है जिसमें पत्नी ने अपने प्यार में आड़े आ रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया.
महिला का 4 साल से पड़ोस के युवक से प्रेम संबंध था. लॉकडाउन दौरान जब पति घर पर रहा तो इस बात का पता पति को चला. पति ने रोका तो महिला ने साजिश कर प्रेमी के साथ मिलकर पति की ही हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, 17 मई की सुबह कोतवाली पुलिस ने बालाघाट के बजरंगघाट मार्ग पर नाले से अंकित मेश्राम नामक युवक का शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मामले की जांच हुई तो पता चला इस घटना को मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है.
पुलिस के अनुसार, पत्नी बबीता मेश्राम के 4 साल पहले से गुड्डू उर्फ भीमेश साठे के साथ प्रेम संबंध थे और इसकी जानकारी पति अंकित मेश्राम को चंद दिनों पहले ही हुई थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और इससे गुस्साई उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी गुड्डू साठे के साथ अपने रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा और इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते इनके द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम नहीं दिया गया था लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला, वैसे ही उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए 16 मई की शाम में अंकित को पूर्व परिचित होने के चलते शराब पार्टी करने के नाम पर बुलाया था. जब अंकित बजरंग घाट रोड पर पहुंचा वैसे ही पूर्व से ही गुड्डू साठे और उसके साथी साजिद हुसैन ने गमछा फंसा कर उसका गला घोंट दिया और शव को निकट के नाले में फेंक दिया.
एएसपी बालाघाट प्रीत पाल महोबिया ने बताया कि एक युवक का शव मिला था जिसके हत्यारे अज्ञात थे. मामले की जांच हुई तो पता चला युवक की हत्या, उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके एक दोस्त मिलकर की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.