अवैध संबंधों के शक में एक पति ने दिनदहाड़े 35 साल की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे पति का नाम मिठाई लाल है. मृतक और आरोपी की बेटी ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है. यह सनसनीखेज घटना लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मृतका की बेटी का कहना है कि पारस्परिक कलह और संबंधों में विश्वास ना होने के कारण हर अगले दिन लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. रविवार को जब लड़की दवा लेने गई थी और उसका भाई घर के बाहर खेल रहा था. तब आरोपी मिठाई लाल ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी को मारकर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस को मौके से आरोपी द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार बरामद किया. इसके अलावा लोकल लोगों ने भी घटना करते और आरोपी को वहां से भागते हुए देखा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस का कहना है कि वह लोकल लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.(प्रतीकात्मक फोटो)
इस मामले में उप पुलिस आयुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौरा हुसैन बाड़ी के पास में मर्डर हुआ है जिसमें स्वयं पति आरोपी है और जिसने अपनी पत्नी पार्वती की हत्या की है. हम लोग अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करेंगे. (प्रतीकात्मक फोटो)