उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपने साले के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के आरोपी पति और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मेरठ के परतापुर का है. दरअसल एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसमें महिला के भाई ने भी आरोपी का ही साथ दिया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी की अपनी पत्नी से आए दिन इस बात को लेकर झगड़ा होता रहता था.
आरोपी मजदूरी करता था. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन तबतक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी इसे अवैध संबंध को लेकर की गई हत्या मान रही है और जांच जारी है.