30 साल की विवाहित महिला के एक 23 साल के लड़के से अवैध संबंध थे. महिला के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो योजना बनाकर प्रेमी को पकड़ लिया. गुस्साए परिजनों ने पहले महिला की नाक काटी और फिर घर में दो दिन से घुसे प्रेमी की भी नाक काट दी गई. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या का है.
अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के खिलाफ लोग इस तरह गुस्सा हुए कि उन्होंने पुरुष और महिला की पिटाई के बाद नाक ही काट ली. यही नहीं, इसके बाद महिला के परिजनों ने बाकायदा पुलिस को बुलाया और दोनों को उनके हवाले कर दिया. अब दोनों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. (Demo Photo)
मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है. पिपरा के पुरवा निवासी 30 साल की विवाहिता का इसी ग्रामसभा के रहने वाले गैर समुदाय के 23 साल के मोहम्मद कासिम से अवैध संबंध चल रहा था. विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी छुपे एक-दूसरे से मिलते थे. इस बात की भनक विवाहिता के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली. परिवार वालों ने दोनों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. (Demo Photo)
एक दिन विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा तो परिवार वालों ने घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी. लेकिन, विवाहिता ने अपने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया था. जिसके चलते वह पकड़ में नहीं आया और बच गया. (Demo Photo)
सोमवार की रात प्रेमी की किस्मत दगा दे गई. विवाहिता के घर से निकल कर अपने घर की तरफ जा रहे कासिम को पहले से चौकन्ने परिवार ने पकड़ लिया. उसके बाद आसपास के लोगों ने अपना गुस्सा उतारा. मौके पर पहुंची विवाहिता ने प्रेमी के मारने-पीटने का विरोध किया तो परिवार और गांव वालों ने प्रेमी को रस्सी से बांध दिया और फिर से पिटाई की. (Demo Photo)
इसके बाद उन्होंने विवाहिता को सजा देने का निर्णय लिया. पहले विवाहिता की नाक काटी और फिर उसके प्रेमी का भी वही अंजाम किया. इसके बाद मामले की खबर पुलिस को देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पटरंगा पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
इस बारे में प्रेमी मोहम्मद कासिम ने बताया कि हमारा अफेयर 6 साल से चल रहा है. घरवालों को यह नहीं मालूम था कि उससे मिलने जाता था. बस यह मालूम था कि बात करता है. जब दो दिन पहले रात में अपनी प्रेमिका के घर गया तो लोगों को पता लग गया. उनसे बचने के लिए मैं भूसे में घुस गया था इसलिए उनकी पकड़ में नहीं आ पाया. जब सोमवार रात 11:30 बजे घर से निकल रहा था तो घरवालों ने पकड़ लिया.
कासिम ने आगे बताया कि हम उसके साथ रहना चाह रहे हैं. हम लोग कोर्ट मैरिज कर लेंगे लेकिन उन्होंने पहले खूब मारा, उसके बाद बांध दिया और फिर मारा. उसके बाद पहले मेरी प्रेमिका की नाक काटी, फिर मेरी. उसके बाद पुलिस वालों को फोन किया. पुलिस वाले आए और मुझे लेकर हॉस्पिटल में आए.
पुलिस का कहना है कि इनके बीच पांच-छह साल से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध चल रहा था. दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की भी योजना बना रखी थी. विवाहिता अक्सर अपने प्रेमी को अपने ही घर में बुला लेती थी और परिवार की नजरों से छिपा कर रखती थी.
इस बार भी विवाहिता का प्रेमी दो दिनों तक विवाहिता के ही घर में छिप कर
रहा लेकिन पहले से नजर गड़ाए बैठे परिवार की नजरों को इस बार धोखा नहीं दे
सका. मामले की जानकारी पर दोनों घायलों को उपचार
के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.