Advertisement

जुर्म

US में भारतीय मूल की लड़की से कार में रेप, पिछली सीट पर मिला शव

गौरव पांडेय
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/5

भारतीय मूल की एक लड़की के साथ अमेरिका के शिकागो में ऐसा मामला सामने आया है जहां यूनिवर्सिटी की कार पार्किंग में पहले तो लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. फिर उसे बेरहमी के साथ उसका कत्ल कर दिया गया. पुलिस को पीड़िता की लाश कार की पिछली सीट पर मिली.

  • 2/5

घटना इलिनॉइस विश्वविद्यालय की है, यहां हैदराबाद मूल वाली 19 वर्षीय रूथ जॉर्ज का विश्वविद्यालय की पार्किंग में रेप हुआ. उसके बाद उसकी गला दबाकर ह्त्या कर दी गई. वह अपनी कार की पिछली सीट पर मृत पड़ी मिली.

  • 3/5

पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय डोनाल्ड थुरमन को गिरफ्तार किया है. विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया कि पुलिस ने आरोपी को विश्वविद्यालय के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पकड़ा गया है.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने बताया कि रूथ के फोन पर जब पिंग किया गया तो लोकेशन हैलस्टेड स्ट्रीट पार्किंग गैरेज में प्राप्त हुई, पहले उसका फोन नहीं उठ रहा था. उसकी लाश कार में ही मिली. यह कार उसके घर वालों ने ही खरीदी थी.

  • 5/5

विश्वविद्यालय के चांसलर माइकल डी एमिरिडिस ने एक बयान में कहा कि रुथ जॉर्ज एक होनहार छात्रा थी. इस घड़ी में हमारी संवेदना उसके परिवार और दोस्तों के साथ है. (सभी तस्वीर- सांकेतिक)

Advertisement
Advertisement