महिलाओं के सशक्तीकरण को ध्यान में रखकर कानून को सख्त बनाया जा रहा है ताकि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं न हो सकें. लेकिन कुछ महिलाएं बनाए गए कानून का गलत इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ठगने के काम में भी लिप्ट पाई जाती हैं. जी हां, झांसी पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये मामला झांसी के मऊरानीपुर थाने का है. जहां हाईवे से निकलने वाली गाड़ियों में कुछ महिलाएं राहगीरों से पहले लिफ्ट मांगती थीं. इसके बाद उस राहगीर को अपनी बातों में फंसाकर सुनसान इलाके में ले जाती थीं. इसके बाद जो होता था वह एक सोची समझी साजिश के तहत होता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाएं राहगीर को फुसलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर उसका अपहरण कर लेती थीं. उसके बाद राहगीर के परिजनों से फोन कर मोटी रकम मांगती थीं. बीहड़ इलाका होने की वजह से ये महिलाएं अपने साथियों के साथ मिलकर असानी से इस पूरी वारदात को अंजाम देती थीं.
इसके चलते झांसी पुलिस को इस प्रकार की घटनाओं की सूचना कई दिनों से मिल रही थी. लेकिन कोई शिकायतकर्ता न मिलने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. हालांकि, कुछ दिन पहले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ महिलाओं ने पहले उससे हाईवे पर लिफ्ट मांगी और उसके बाद सूनसान जगह पर ले जाकर वीडियो बनाया फिर उसके बाद उससे पैसे छीन लिए.
जिसके बाद इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपना जाल फैलाया और हाईवे से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ की. छानबीन में पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए जिनका उपयोग यह गिरोह घटना को अंजाम देने में करता था.
झांसी के एसपी ग्रामीण राहुल मिठास का कहना है कि ग्राम इवनी के एक युवक ने सूचना दी थी कि दो महिलाएं उसे अपने जाल में फंसाकर सूनसान जगह में ले गईं और वहां युवक का वीडियो बनाया. साथ ही आरोपियों ने उसके पैसे जबरदस्ती छीने लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह इसी प्रकार लोगों को फंसाकर लूटने का काम करता था. (प्रतीकात्मक फोटो)