कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोगों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोई अपने घर नहीं जा पा रहा है, किसी रोजी-रोटी छिन गई है, तो किसी के घर में खाने पीने का राशन खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति लॉकडाउन की वजह से चोरी करने लगा क्योंकि उसके घर में खाने-पीने का सामान खत्म हो गया था. उसके पास किसी तरह की कोई मदद नहीं पहुंच रही थी.
(Photo Aajtak)
दरअसल लॉकडाउन ने गरीब और मजदूर लोगों की परेशानियों को बढ़ाया है और आपराधिक मामले भी बढ़े हैं. इंदौर में तो बीते एक सप्ताह में कोरोना का बुरा असर देखने को मिला है. यहां पर कई लूट और हत्याओं की वारदात सामने आई है, बल्कि कोरोना संकट के चलते एक टीवी एक्ट्रेस ने भी आत्महत्या कर ली.
(Photo Aajtak)
इंदौर के वैष्णवधाम कालोनी स्किम नंबर 51 में मंगलवार शाम को एक सुने मकान में अनजान व्यक्ति ताला तोड़कर घुस गया था. इसके बाद एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने घर में प्रवेश किया और पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. फिर चोर की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी और पता चला कि चोर घर की टान पर छिपा बैठा था.
(Photo Aajtak)
पूछताछ के दौरान चोर ने पुलिस के सामने अपना दर्द बयां किया और कहा कि मेरे घर मे खाने को कुछ नहीं है. जिससे परेशान होकर मुझे ऐसा काम करने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि उसके घर की स्थिति बहुत खराब है. फिर पुलिस ने चोर के घर में राशन की व्यवस्था कर सहायता पहुंचाई.
(Photo Aajtak)
पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम रोहित बलाई है और वो सुंदर नगर बर्फानी धाम का रहने वाला है साथ ही उसका कहना है कि उसके परिवार में उसकी मां है और लॉकडाउन से पहले छोटा-मोटा काम कर गुजर-बसर कर रहा था. लेकिन लंबे चले लॉकडाउन के कारण उसके घर में राशन खत्म हो गया पहली बार तो इंदौर नगर निगम से जो मदद मिल रही थी उस मदद से गुजर बसर कर लिया. लेकिन उसके बाद फिर राशन खत्म हो गया तो जान पहचान वाले लोगों से मदद ले ली. लेकिन बाद में वो भी मिलनी बंद हो गई.
(Photo Aajtak)