एक ही गांव और एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले लड़का-लड़की शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी. इस वजह से दोनों ने पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह सनसनीखेज वाकया उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है.
प्रेमी- प्रेमिका के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का यह मामला हरदोई जिले के थाना सुरसा इलाके के भटेउरा गांव का है जहां सोमवार को दोनों ने गांव के बाहर एक पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
दरअसल, फांसी लगाने वाले 21 साल के शिवानंद और 15 साल की उन्नति एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे. एक ही बिरादरी और एक ही गांव के होने के चलते सामाजिक बाधा के कारण दोनों के परिवार उनकी शादी को लेकर रजामंद नहीं थे.
पारिवारिक कारणों से जब दोनों एक नहीं हो सके तो उन्होंने एक साथ मरने का फैसला कर लिया और एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मामले की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामले की सूचना इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुट गई.
हरदोई के पुलिस उप अधीक्षक विजय राना ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम भटेवरा में आज सुबह दो डेडबॉडी लटकी पाई गईं जिसमें एक शिवानंद यादव नाम का लड़का है जिसकी उम्र लगभग 21 साल है और उसी गांव की एक लड़की जिसकी उम्र करीब 15 साल है. दोनों एक ही डाल पर एक ही दुपट्टे से एक दूसरी तरफ लटके हुए थे. परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. डेडबॉडी घरवालों के पास भिजवा दी गई है. जैसे ही उनकी तरफ से कोई शिकायत दी जाएगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.