दिल्ली-एनसीआर में आज भी ऐसी लुटेरी दुल्हन बेखौफ घूम रही है जो शादी के बाद घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है. गाजियाबाद की एक अदालत के आदेश के बाद इस बात की चर्चा फिर तेज हो गई है. दरअसल, करीब 1 साल बाद एक पीड़ित को अब न्याय की उम्मीद जगी है. आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो कोर्ट ने स्थानीय पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.
(तस्वीर- सांकेतिक)
यह पूरा मामला अक्टूबर 2019 का है. यहां कवि नगर इलाके के अवंतिका
कॉलोनी से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें दो महिलाएं एक बड़ा बैग
लेकर जा रही हैं. इनमें एक वही महिला है जो कुछ दिन पहले पीड़ित के घर में
दुल्हन बनकर आई थी और अपनी सहयोगी महिला के साथ घर में रखी नगदी और जेवरात
लूटकर फरार हो गई.
(तस्वीर- सांकेतिक)
वीडियो में साफ दिखा कि उनके गैंग का साथी बाहर
कार लेकर खड़ा था और उस कार में बैठकर सब गायब हो गए. इस बात की शिकायत
गाजियाबाद पुलिस से की गई थी, सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया था. लेकिन जब गाजियाबाद पुलिस
ने कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर यह मामला अदालत के पास गया,
जहां अदालत ने आदेश जारी किया है कि पुलिस इसमें मुकदमा लिख कर
कार्रवाई करे.
(तस्वीर- सांकेतिक)
पीड़ित ने जब इस मामले की शिकायत अदालत से की, तब
अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पीड़ित के वकील
की मानें तो यह पूरा गैंग है जो दिल्ली से संचालित हो रहा है. इस गैंग के
लोग ऐसे पुरुषों को अपना शिकार बनाते हैं जो बेहद अमीर हैं या तो उनकी
पत्नी का देहांत हो चुका है या तलाकशुदा हैं.
(सभी तस्वीर- सांकेतिक)
ऐसे लोगों की रेकी करके
यह लोग आत्मीयता से पहले उनका भरोसा हासिल करते हैं और फिर बताते हैं कि
पूरा जीवन अकेले कैसे कटेगा उन्हें शादी का सुझाव देते हैं. पीड़ित के वकील
का आरोप है कि ये लोग काफी लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इतना ही
नहीं जिस तथाकथित मैरिज ब्यूरो से ये शादी करवाई जाती है वहां अगर पीड़ित
जाता है तो उसे मुकदमे का डर दिखाकर और पैसे ऐंठ लिए जाते हैं.
बता
दें कि बॉलीवुड में 'डॉली की डोली' नाम की फिल्म भी ऐसी ही घटनाओं के आधार पर बनी है.
फिलहाल इस मामले में अब देखना होगा कि अदालत के आदेश के बाद क्या पुलिस
पीड़ित को इंसाफ दिला पाती है.