राजस्थान के करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक शख्स का शव फंदे से लटका मिला. वहीं पत्नी और बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले. इस दौरान घर पर अन्य कोई सदस्य मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी सोमवार शाम 7 बजे पड़ोसियों घर से बदबू आने पर लगी.
(Photo Aajtak)
मृतक दंपति के साथ उनकी 5 साल की बेटी, 2 साल का बेटा शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थित तंगी से परेशान था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
(Photo Aajtak)
गांव वालों का कहना है कि पड़ोस के घर के बदबू आ रही थी. पहले ऐसा कि आस-पास कोई जानवर मर गया है. लेकिन फिर ग्रामीणों को शक हुआ कि बदबू पास के ही महेंद्र महावर के मकान से आ रही थी. गांव वालों घर के अंदर झांक कर देखा कि पंखे से महेंद्र का शव लटका था. कमरे के फर्श पर उसकी पत्नी और बच्चों के शव पड़े थे.
(Photo Aajtak)
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर करौली से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, टोडाभीम पुलिस वृत्ताधिकारी कमल राम मीना, नादौती एसडीएम रामनिवास मीना और कई आला अधिकारियों ने पहुंचकर परिवार के आत्महत्या के कारणों की जानकारी ली.
(Photo Aajtak)
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महेंद्र महावर आर्थिक तंगी से परेशान था. गांव में मजदूरी कर परिवार का पालन करता था. उसकी पत्नी 8 माह की गर्भवती भी थी. हादसे के दौरान घर पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे. उसकी मां जयपुर बड़े बेटे के पास गई थी.
(Photo Aajtak)
पुलिस का कहना है कि शव दो से तीन दिन पुराने हैं. मामले की जांच की जा रही
है. वहीं इस घटना से लोगों में खौफ का माहौल है. गांव वालों का कहना है कि बदबू इतनी ज्यादा थी कि आसपास ठहर पाना बेहद
मुश्किल था.
(Photo Aajtak)