Advertisement

जुर्म

दिल्ली: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, लगवाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/4

दिल्ली के खजूरी खास इलाके से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स की पिटाई कर रहा है. आरोपी शख्स पीड़ित को रस्सी से बांध कर पीट रहा है, साथ ही 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' बोलने को कह रहा है.

  • 2/4

दरअसल, सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जानकारी जुटाई. पता चला है कि आरोपी का नाम दिल्ली दंगे में भी आया था और उस वक्त आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

  • 3/4

डीसीपी उत्तर-पूर्व दिल्ली के आधिकारिक ट्विटर पर बताया गया कि खजूरी खास की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. घटना का संज्ञान लिया गया है और आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
  • 4/4

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित यानी जिसकी पिटाई की जा रही है उस पर रॉबरी और मर्डर के केस दर्ज हैं. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पर दिल्ली के खजूरी खास थाने में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement