Advertisement

जुर्म

मौत का खेल साब‍ित हो रही हैं शादी में फायर‍िंग, सीने में घुस रहीं गोल‍ियां

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/7

सुप्रीम कोर्ट से लेकर पुलिस प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, अब तक इस पर अंकुश नहीं लग सका है. प‍िछले 7 द‍िनों में ऐसी ही कुछ घटनाएं हुईं हैं ज‍िसमें हर्ष फायर‍िंग में लोग मारे गए. यह मामला सोमवार को संसद में भी उठा. (Demo Photo)

  • 2/7

यूपी के फ‍िरोजाबाद में शन‍िवार को एक शादी समारोह में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. अचानक डीजे पर चली गोली ने इस खुशी के कार्यक्रम को मातम में बदल दिया. यहां शादी में जीतू और अंकित दोनों ही कुर्सी पर बैठे थे, तभी डीजे पर नाच रहे लोगों में से किसी ने फायरिंग कर दी और गोली सीधी जीतू और अंकित के गले में लगी. (Demo Photo)

  • 3/7

गोली लगते ही जीतू की मौके पर मौत हो गई और घायल अंकित को आनन-फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.  वहां उसे भर्ती किया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया है. वहीं,  शादी में मौजूद लोगों की माने तो डीजे पर गोली चली है और किसने चलाई यह किसी को नहीं पता. (Demo Photo)

Advertisement
  • 4/7

रेलवे के अधिकारी क्लब में रेलवे के इंजीनियर की शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान शादी में फोटोग्राफी करने आये कैमरा मैन की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना ब‍िहार के समस्तीपुर की है. समस्तीपुर रेलवे अधिकारी क्लब में गुरुवार की देर रात आयोजित रेलवे के इंजीनियर की शादी समारोह था. जब बारात दरवाजा लगाने के लिये पहुंची तो एक शख्स के हाथ में राइफल लगातार दिख रही थी.

  • 5/7

वहीं, एक तरफ समधी मिलान की रस्म चल रही थी. उसके बाद बाराती पक्ष के लोग डांस करने लगे. उसी में एक शख्स अपने हाथ में राइफल लिये झूम-झूम कर डांस करने लगा. उसी समय राइफल के ट्रिगर पर उंगली चली गई और बंदूक से निकली गोली कैमरामैन को जा लगी. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान बरौनी के विजय कुमार के रूप में हुई. वह बरातियों की तरफ से फोटोग्राफी के लिए आया था.

  • 6/7

हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में घुड़चढ़ी के वक्त हर्ष फायरिंग से घर की छत पर खड़ी 17 साल की लड़की मुस्कान को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह घटना 24 नवंबर को घटी. (Demo Photo)

Advertisement
  • 7/7

बक्सर में रहने वाले शकील के पुत्र की हापुड़ में शादी थी, तभी शादी में घुड़चढ़ी के दौरान एक शख्स के द्वारा शादी समारोह में फायरिंग की गई. वहीं, फायरिंग में छत से झांक कर शादी समारोह का प्रोग्राम देख रही 17 साल की मुस्कान को गोली लग गई. जब उसे हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement