एक सास अपने दामाद के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंधों से इतनी तंग आ गई कि उसने दामाद का कत्ल ही करवा दिया. इतना ही नहीं, सास ने जिसे मर्डर की सुपारी दी, उससे कहा कि दामाद का 'प्राइवेट पार्ट' भी काट कर फेंक दे. यह सनसनीखेज वारदात मथुरा के थाना कोतवाली छाता क्षेत्र की है.
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि दूसरी महिलाओं से अवैध संबंधों के चलते एक महिला अपने दामाद से परेशान थी. उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर दामाद की गला और गुप्तांग काटकर हत्या की थी. हत्या कर दामाद का शव हाइवे पर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी सास और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से एक चाकू, कार और नकदी बरामद हुई है.
दरअसल, 23 दिसंबर को छाता शुगर मिल के पास एक 25 साल के शख्स का शव मिला था जिसकी गर्दन पर कटने का घाव था और प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था. इस संबंध में थाना छाता पर मुकदमा दर्ज हुआ. मृतक की शिनाख्त 6 जनवरी को वृंदावन में रहने वाले अमित गौतम के रुप में हुई. मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एटीवी के पीछे थाना हाइवे क्षेत्र में रह रहा था.
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक अमित की मित्रता उसके एक मित्र जीतू से अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई थी. एक महीने में ही यह मित्रता बहुत गहरी हो गई थी. उसी मित्र ने अमित को अपने मालिक के यहां ड्राइवर रखवा दिया था. अमित की कई महिला मित्र भी थीं. अमित अक्सर अपने घर से बाहर रहता था और बाहर रातें गुजारता था.
अमित ओमेक्स सिटी, वृन्दावन में रहने वाली अपनी महिला मित्र के पास अक्सर जाता रहता था. ज्यादातर रात को वहीं रुक जाता था. इस बात पर अमित और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. अमित की सास इस बात पर अमित का बहुत विरोध करती थी. अमित की सास ने अपनी बेटी को कई बार समझा-बुझाकर अमित से अलग होने की सलाह दी थी परन्तु अमित की पत्नी रश्मि, अमित को बहुत प्यार करती थी. वो किसी भी हालत में अमित को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.
तब अमित की सास अन्जू ने अपने एक पांच वर्ष पुराने मित्र जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह की मदद ली. अमित का मोबाइल नंबर जीतू को दिया और जीतू ने एक अंजान बनकर अमित से फोन पर बात की और उसे अपने मालिक के यहां ड्राइवर रखवा दिया. बीते एक महीने में जीतू ने अमित से गहरी दोस्ती कर ली और अमित उस पर पूरा विश्वास करने लगा. उसे वह अपने साथ अपने घर और अपने महिला मित्रों के घर पर भी ले जाने लगा.
घटना की रात जीतू ने अमित को अपनी एक महिला मित्र के घर रात में चलने को कहा. जीतू ने योजना के तहत अमित को अपनी कार में बैठाया. बहुत शराब पिलाई और उसे अपने मालिक के मैरिज होम मुकन्द रिसोर्ट, कृष्णानगर में ले जाकर चाकू से गला काट दिया तथा गुप्तांग भी काट दिया जिससे पुलिस और उसके घर वाले अमित की महिला मित्रों के आस-पास ही शक करते रहें.
जीतू ने शव को ले जाकर शुगर मिल, छाता के पास फेंक दिया और खून लगे कपड़ों को जला दिया. इस कत्ल के लिये अमित की सास ने जीतू को एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दिये और बाद में एक प्लॉट दिलवाने तथा और रुपये देने की बात कही थी.