'मदर्स डे' के दिन जहां दुनिया भर में लोग अपनी मां को शुक्रिया अदा कर रहे थे वहीं एक मां ने न सिर्फ अपने बेटे की हत्या कर दी, बल्कि पति का भी कत्ल कर दिया. अगले दिन महिला का भी एक कुएं में शव मिल गया. हैरान कर देने वाला यह मामला झारखंड के रांची शहर का है.
रांची के न्यू कॉलोनी में जगन्नाथ मंदिर के पास लुकस गुड़िया, अपनी पत्नी सुषमा गुड़िया और 4 साल के बेटे अमित कुमार के साथ रहता था.
शनिवार को इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट की आ गई. इस बात से सुषमा इतने क्रोध में आ गई कि अगले दिन अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी.
इस हत्या से उसका पति बौखला गया और बीच-बचाव करने लगा तो पत्नी ने उस पर भी धारदार चीज से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने जब आवाज सुनी तो पुलिस थाने में फोन किया. उसके बाद एंबुलेंस आई और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. सोमवार को महिला का शव भी घर के बगल में एक कुएं से मिला.
इस बारे में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में लुकस, अपनी पत्नी की पिटाई करता था. इसको लेकर हमेशा दोनों में झगड़ा होता था. पत्नी ने गुस्सा होकर बेटे और और पति की हत्या की और फरार हो गई थी.