दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं जो खूबसूरत दिखने या दूसरे से अलग बनने की चाह में प्लास्टिक सर्जरी का सहारा भी लेते हैं. लेकिन कई बार वो लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनका कदम जिंदगी भर का अभिशाप तक बन जाता है. लोगों का जुनून इस हद तक होता है कि वो सही या गलत में फर्क नहीं कर पाते हैं.
ऐसा ही अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां एक युवक को ऐसी सनक सवार हो गई कि उसने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किन्नर बनना चाहता है. परिवार वालों ने युवक को पिछोर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत के चलते युवक को ग्वालियर रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि युवक शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय पिछोर के ग्राम नागरेला का रहने वाला है. युवक का नाम उमेश जाटव है. परिवारवालों के मुताबिक, बुधवार शाम को दिन के समय उमेश ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया. जब युवक के परिजनों ने उमेश को इस हालत में देखा तो उन्होंने तत्काल उसे पिछोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिछोर के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक इलाज के बाद शिवपुरी रेफर कर दिया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जब उससे वजह पूछी तो उसका कहना था कि उसने ये सब अपनी मर्जी से किया है.
जब डॉक्टरों ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया है तो उसने बताया कि वह किन्नर बनना चाहता है इसलिए उसने प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया. जब शिवपुरी अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया तो उसे ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्वालियर में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो)