Advertisement

जुर्म

पब माल‍िक ने क‍िया रेप, बाउंसर ने बनाया था अश्लील वीड‍ियो, FIR दर्ज

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/7

ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ब्लैकमेल, अवैध हथियार रखने के आरोपी ‘संझा लोकस्वामी’ के माल‍िक जीतू सोनी  पर पहले से ही काफी केस दर्ज थे, अब रेप का केस भी दर्ज हो गया है. एक महि‍ला ने आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है क‍ि जीतू सोनी ने उसका रेप क‍िया और उसके बाउंसर ने अश्लील वीड‍ियो बनाया. यह मामला इंदौर का है.

  • 2/7

इंदौर पुलिस ने मुंबई के कारोबारी राजेंद्र ठक्कर और इंदौर के सांध्य दैनिक ‘संझा लोकस्वामी’ के प्रकाशक जीतू सोनी के ख‍िलाफ रेप का केस दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार, ठक्कर को रविवार रात को मलाड क्षेत्र से उठाया गया है. ठक्कर को ट्रांजिशन रिमांड की मांग के बाद मुंबई से सोमवार को इंदौर लाया जा सकता है. इंदौर पुलिस के मुताबिक सोनी के खिलाफ ये पहला रेप केस दर्ज हुआ है. सोनी के खिलाफ कुल 44 केस दर्ज हो चुके हैं.

  • 3/7

पुलिस का दावा है कि मुंबई की एक महिला ने शिकायत की थी क‍ि उसे कारोबारी ठक्कर ने धोखे से तीन साल पहले इंदौर बुलाया और जीतू सोनी के होटल 'माय होम' में ले जाया गया. वहां जीतू सोनी ने होटल में उससे रेप किया और सोनी के बाउंसर ने इसका वीडियो बनाया ताकि बाद में ब्लैकमेल किया जा सके. इंदौर पुलिस ने आईपीसी की धारा 370 के तहत ठक्कर के खिलाफ 'ह्यूमन ट्रैफिकिंग' का केस दर्ज किया है.

Advertisement
  • 4/7

ठक्कर को सोनी का करीबी माना जाता है. आरोप है कि वह सोनी के साथ बड़े पैमाने पर 'ह्यूमन ट्रैफिकिंग' रैकेट चलाने में शामिल रहा. इंदौर पुलिस से जुड़े शीर्ष सूत्र ने बताया क‍ि ठक्कर नॉर्थ ईस्ट और पश्चिम बंगाल से लड़कियों को झांसा देकर लाता था और सोनी वरिष्ठ अधिकारियों और कारोबारियों को ट्रैप में लेने के लिए उनका इस्तेमाल करता था. साथ ही उनके सेक्स वीडियो भी बनाता था. 

  • 5/7

जीतू सोनी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, रेप, ब्लैकमेल, अवैध हथियार रखने समेत कुल 44 केस दर्ज हैं. पुलिस अब तक सोनी की 5 संपत्तियां ध्वस्त कर चुकी हैं. इनमें दो होटल, एक कैफे, एक अवैध निर्मित आवास और इंदौर के प्रेस कॉम्पलेक्स एरिया में कार्यालय शामिल है.

  • 6/7

जीतू सोनी के भाई की अवैध रूप से निर्मित एक फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया जा चुका है. 'संझा लोकस्वामी' के मालिक और कई केसों में फरार जीतू सोनी के फरार भाई महेंद्र सोनी की भागीरथपुरा इलाके में स्थित सोनी इलेक्ट्रोप्लेट्स पर नगर निगम ने कार्रवाई की थी. जीतू सोनी पर 1 लाख और उसके भाई महेंद्र सोनी पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.

Advertisement
  • 7/7

इससे पहले पुलिस ने जीतू सोनी के होटल से 67 महिलाओं और बच्चों को मुक्त कराया गया था. इन्हें वहां बंधक बना कर रखा हुआ था. सोनी के खिलाफ यह कार्रवाई तब की गई जब उसने एक पूर्व बीजेपी नेता और एक वरिष्ठ रिटायर्ड नौकरशाह के बीच छि‍प कर रिकॉर्ड की गई फोन बातचीत और वीडियो को अपने अखबार में प्रकाशित कर दिया. 

इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने सितंबर में इंदौर से पांच महिलाओं और भोपाल से एक शख्स को शीर्ष नौकरशाहों और राजनेताओं को 'हनी ट्रैप' में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement