Advertisement

जुर्म

स्कूल गर्ल्स को करता था गंदे इशारे, सारे कपड़े उतरवाकर मम्म‍ियों ने धुना

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/6

एक दुकान पर नौकरी करने वाला लड़का वहां से न‍िकलने वाली स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और इशारे करता था. इस बात की खबर जब छात्राओं के पर‍िजनों को लगी तो उन्होंने लड़के को पकड़ा और उसके एक-एक कर सारे कपड़े उतार द‍िए. ब‍िना कपड़ों के खड़े उस लड़के को छात्राओं की मम्‍म‍ियों ने इतना जमकर धुना कि उसके होश ठ‍िकाने आ गए. यह सनसनीखेज मामला पंजाब के अंबाला शहर का है.

  • 2/6

अंबाला में नाबलिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाला शख्स सोमवार को लोगों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद लोगों ने इस शख्स के सारे कपड़े उतारकर जमकर धुनाई कर दी. हंगामे के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • 3/6

दरअसल, स्कूल जाने वाली छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाला शख्स छात्राओं के परिजनों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद परिजन खुद पर काबू खो बैठे और अश्लील हरकतें करने वाले युवक के शरीर से एक-एक कर सारे कपड़े उतार द‍िए और फ‍िर उसकी जमकर धुनाई की. छात्राओं की मम्म‍ियों ने भी युवक की जमकर प‍िटाई की.

Advertisement
  • 4/6

परिजनों द्वारा युवक की धुनाई का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर महिलाऐं अश्लील हरकत करने वाले युवक को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, इस युवक की धुनाई के बाद महिलाओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

  • 5/6

छात्राओं के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये युवक इसी इलाके में ही रहता है और लंबे समय से छात्राओं को देख अश्लील इशारे करता था जिससे छात्राएं स्कूल जाने से भी कतराने लगी थीं. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक के डर से सहमी छात्राएं स्कूल तक जाने को भी तैयार नहीं थी. परिजनों ने छात्राओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने इस युवक की हरकतों का खुलासा किया. 

  • 6/6

अंबाला में मह‍िला थाना की एसएचओ सुनीता के अनुसार, स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले युवक के परिजन भी पुलिस थाने पहुंचे जहां उनसे बातचीत की गई. आरोपी के पर‍िजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक है. एक दुकान पर नौकरी करता है. युवक के भाई ने कहा कि इसे अपने क‍िये की सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement