Advertisement

जुर्म

छोटे भाई की पत्नी से संबंध, मां ने किया विरोध तो कर दी हत्या

अकरम खान
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • 1/6

नशे की लत की वजह से बीच वाले बेटे की शादी नहीं हुई तो उसके छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध बन गए. इस बात का पता जब मां को चला तो उसने विरोध किया. मां से छुटकारा पाने के लिए बेटे और बहू ने मिलकर रात को सोते समय उसका गला काट कर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/6

अलीगढ़ में जवां थाना क्षेत्र के गांव छलेसर में बुधवार की रात छत पर सोई महिला की उसके बेटे बहू ने गला रेत कर हत्या कर दी. महिला दोनों के अवैध संबंधों का विरोध करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा दिया और मृतका की छोटे बेटे की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/6

50 साल की लोंगश्री के तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा चरन सिंह अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहता है. दूसरे नंबर के देवप्रकाश की शादी नहीं हुई है और नशे की लत के चलते उसने अपने हिस्से की जमीन भी बेच दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/6

सबसे छोटे बेटे ओमपाल की दो साल पूर्व सुशीला के साथ शादी हुई थी. ओमपाल मेहनत मजदूरी करता है. वह सुबह काम पर चला जाता था और शाम को लौटकर आता था. उधर वेदप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी सुशीला से अवैध संबंध हो गए जिसका लोंगश्री विरोध करती थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/6

ओमपाल बुधवार को अपनी बहन के यहां डिबाई गया था. रात को छत पर लोंगश्री, देवप्रकाश और सुशीला सो रहे थे. इसी दौरान देव प्रकाश व सुशीला ने धारदार हथियार से लोंगश्री की गला रेत कर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/6

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बहू सुशीला को हिरासत में ले लिया. उधर सुशीला ने हत्या का अपराध कबूल कर लिया. पुलिस सुशीला से पूछताछ कर रही है.  (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement