पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना एक पति को महंगा पड़ गया. पति को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गलिमपुर गांव निवासी राजाराम प्रसाद का खून से लथपथ शव उनके ही घर से बरामद किया है. दिल दहला देने वाली यह घटना बिहार के नालन्दा जिले की है.
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी मुन्नी देवी के चाल-चलन से काफी परेशान था. जब उसने विरोध किया तो कलयुगी पत्नी मुन्नी देवी ने ही धारदार हथियार से पति राजाराम प्रसाद पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद वह करीब 4 घंटे तक लाश को घर में ही छुपाए रखी. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब मृतक राजाराम की बहन रेनू देवी अपने भाई के घर पहुंची. घर के आंगन में अपने भाई की खून से लथपथ लाश देखकर वह सन्न रह गई.
भाई की लाश देख बहन जोर-जोर से रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग घर में आए और इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मौके से ही मृतक की पत्नी मुन्नी देवी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.