Advertisement

जुर्म

28 सेकंड में चाकू से 20 वार, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव मर्डर

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
28 सेकंड में चाकू से 20 वार, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव मर्डर
  • 1/5

प्रेम संबंधों के कारण एक शख्स इतना जुनूनी हो गया क‍ि उसने दूसरे शख्स पर चाकुओं से 28 सेकंड में 20 से ज्यादा वार कर द‍िए. चाकुओं के वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गुजरात के सूरत की है.

28 सेकंड में चाकू से 20 वार, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव मर्डर
  • 2/5

सूरत में अठवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैलाश नगर इलाके में रात साढ़े 12 बजे जेमिश पटेल के ऊपर दर्जन भर से अधिक चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी गई.

  • 3/5

हमलावर इतने जुनून से वार कर रहा था कि जेम‍िश चाह कर भी खुद को नहीं बचा पाया और उसने मौके पर दम तोड़ दिया.

Advertisement
  • 4/5

हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सुबह हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर हत्यारे की खोज में जुट गई है. सीसीटीवी में द‍िख रहा है क‍ि मात्र 28 सेकंड में मृतक के शरीर पर चाकू से 20 से ज्यादा वार क‍िए गए.

  • 5/5

सूरत पुलिस के एसीपी एन देसाई का कहना है कि मृतक युवक के ख‍िलाफ पहले से एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था. उसकी हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई है.

Advertisement
Advertisement