पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता था और पत्नी घर में दो बच्चों के साथ रहती थी. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आ रहे टीचर के साथ अवैध संबंध बने तो पति ने टोका. यह टीचर पति के दूर का रिश्तेदार भी था. तब पत्नी और प्रेमी ने मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रच दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है.
18 अप्रैल को एक डेडबॉडी शहर के चीनी मिल के झाड़ियों में मिली थी जिसकी शिनाख्त धनजंय पांडेय के रूप में हुई थी. वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था और सिवान जिले में PWD विभाग में काम करता था. वह देवरिया जिले के इंदिरा नगर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था. परिवार में उसकी पत्नी पुष्पा, 7 और 5 साल के दो बच्चे थे.
पति ड्यूटी के सिलसिले में अक्सर सिवान रहता था. वहीं, आरोपी रतन पांडेय बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. इसी दौरान उसके पुष्पा से अवैध संबंध बन गए. यह सिलसिला कई
महीनों से चल रहा था लेकिन जब पति बीच में रुकावट बना तो पत्नी ने ही प्रेमी रतन पांडेय से मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी.( Demo Photo)
पत्नी अपने मायके गई तो इधर रतन ने धनजंय की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गया था. पुलिस ने जांच की तो पहले प्रेमी पकड़ में आया और अपना
गुनाह कबूल कर लिया और अब पत्नी भी पुलिस कस्टडी में पहुंच गई. पुलिस ने पत्नी को भी गुरुवार को जेल भेज दिया. ( Demo Photo)
एडिशनल एसपी शिष्यपाल सिंह ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की डेडबॉडी मिली थी. मृतक के मोबाइल से जानकारी मिली कि इसकी हत्या इसके दूर के रिश्तेदार ने की है. जब उसकी कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि मृतक की पत्नी की भी हत्या में सहमति थी. इसमें मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है और पत्नी के रोल को देखते हुए उसके अभियोग में धारा बढ़ाकर उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की गई. ( Demo Photo)