यूपी में मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों पहले एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. एक सप्ताह बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह मामला प्रेम-त्रिकोण का निकला. (Demo Photo)
सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित धीमान की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई थी जिसमें राहुल शर्मा और उसका साथी सचिन चौधरी शामिल हैं. उन दोनों ने मिलकर उस समय हत्या कर दी थी जब अंकित, बसेड़ा से अपने घर लौट रहा था. (Demo Photo)
अंकित, बसेड़ा की एक फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था. घटना की शाम को लगभग 7 बजे वह बसेड़ा से अपने घर रहमतपुर लौट रहा था. तभी बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग पर दोनों बदमाशों ने उसे रुकवा लिया तथा कहा कि हमारी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. जैसे ही अंकित ने अपनी बाइक रोकी तो राहुल शर्मा ने तमंचे से अंकित पर फायर कर दिया. (Demo Photo)
गोली लगने से अंकित बाइक से गिर गया. दोनों बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. घायल अंकित को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. (Demo Photo)
सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि जांच के समय उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती चली गई. तब जाकर घटना का
खुलासा हुआ.
(Demo Photo) अभियुक्तों ने पहचान छुपाने के लिए लिए अपना हुलिया बदल लिया था अपनी दाढी व बाल कटा दिऐ थे. उन्होंने बताया कि जिस लड़की से अंकित प्रेम करता था, राहुल भी उसी से प्रेम करता था. वह लड़की राहुल से प्रेम नहीं करती थी, इस बात से राहुल खफा था जिससे नाराज होकर राहुल ने अंकित को रास्ते से हटाने की ठान ली तथा 25 अप्रैल की शाम को अंकित को अपने गांव रहमतपुर लौटते समय मौत के घाट उतार दिया. (Demo Photo)
एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते हुए इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. सीओ सदर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीम व छपार पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने हत्यारों से दो 315 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, हत्याकांड में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक खाली खोखा कारतूस, एक नोकिया मोबाइल व हत्या के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए. (Demo Photo)