चित्रकूट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपनी बरवारा गांव का है. जहां एक लड़के का प्रेम प्रसंग गांव की ही लड़की से चल रहा था. वो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर पहुंचा. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. फिर प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में लड़की की मौत हो गई.
(Photo Aajtak)
प्रेमिका का गला रेतने के बाद आरोपी प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का कोई कारण साफ नहीं हो पाया है. गले की नस कट जाने की वजह से वह बोल नहीं पा रही थी. उसने कागज पर खून से अपने प्रेमी का नाम लिखा और बेहोश हो गई. लड़की के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई.
(Photo Aajtak)
पुलिस को प्रेमी की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने पांच सालों से प्रेम संबंधों की बात लिखी थी. कोतवाल पंकज पांडेय के मुताबिक प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. उसकी जेब से पत्र बरामद हुआ है, जिसमें युवती से प्रेम-संबंधों का जिक्र है.
(Photo Aajtak)
सुसाइड नोट में लड़के ने लिखा है कि ''मैं उसे 5 सालों से चाहता हूं और उसकी मांग भी भर दी है. साथ ही जीने मरने की कसम खाता हूं'' यह दोनों सुसाइड नोट प्रेमी और प्रेमिका के पास से मिले हैं. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रेमिका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
(Photo Aajtak)
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रविवार की रात करीब डेढ़ बजे लड़की के घर के बाहर लड़का आया था. उसके बुलाने पर लड़की घर से बाहर आ गई थी, इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इस बीच लड़के ने चाकू निकाल कर लड़की की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए, वह चीखते चिल्लाते हुए घर के अंदर भागी.
(Photo Aajtak)