Advertisement

जुर्म

शादी से ठीक पहले दूल्हे का अपहरण, घर के पास कुएं में मिली लाश

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • 1/5

बिहार के वैशाली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हे का अपहरण किया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं उसकी लाश 4 दिन बाद घर के कुएं में ही मिली. यह भी बताया गया है कि हत्या से पहले दूल्हे की बुरी तरह पिटाई भी की गई है. (रिपोर्ट- संदीप आनंद)

  • 2/5

दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के सराय का है. यहां नंदन नामक युवक की शादी 12 दिसंबर को तय थी. मंडप सज चुका था और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. लेकिन इसी बीच शादी के ठीक पहले 8 दिसंबर को दूल्हे का अपहरण हो गया. (सभी तस्वीरें- सांकेतिक)

  • 3/5

अपहरण के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दूल्हे के अपहरण की FIR दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की. चार दिन बाद 13 तारीख को सुबह घर के पास स्थित कुएं से दूल्हे चन्दन का शव मिलने की खबर फैली.

Advertisement
  • 4/5

मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई. सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गई. हत्या की इस सन्सनीखेज वारदात को देख भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात की गई. SDPO सदर हाजीपुर, राघव दयाल ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल जांच शुरू हो गई है.

  • 5/5

लाश की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि दूल्हे चन्दन की बुरी तरह पिटाई के बाद हत्या की गई है. शरीर पर जख्म के कई निशान थे और आंखे बाहर निकली हुई थीं. शव मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों के घर छापेमारी भी की. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement