एक शख्स की पत्नी अपने पहले पति से बात किया करती थी जो उसे पसंद नहीं था. पत्नी को टोका तो वह नहीं मानी. तब उस शख्स को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ. एक दिन वह पत्नी की हत्या कर बेड में शव छिपाकर भाग गया लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से न बच सका. यह सनसनीखेज घटना हरियाणा के गुरुग्राम की है. (Demo Photo)
साइबर सिटी गुरुग्राम के राजीव नगर इलाके में रहने वाले सतानु मोहम्मद ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते उसकी 17 अप्रैल को बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. (Photo:aajtak)
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की सतानु मोहम्मद कानपुर पहुंच गया है. इस सूचना पर पुलिस की टीम कानपुर पहुंची. वहां पहुंची पुलिस टीम ने सतानु को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर गुरुग्राम ले आई. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी मूलरूप से बंगाल के रहने वाले हैं जो पिछले कुछ समय से सेक्टर 14 के एक पीजी में रहते थे. (Photo:aajtak)
एसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी की पत्नी अपने पहले पति से बात किया करती थी जो कि उसे पसंद नहीं था. उसने कई बार समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी. पत्नी को खोने के डर से उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद वह डर गया था जिसके कारण वह भाग गया. (Photo:aajtak)
गौरतलब है कि मामूली कहासुनी के चलते पति, पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को बंधक बनाया था और उसके बाद बैट से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को कमरे में एक बेड में छिपा दिया था. (File Photo)
कमरे में किसी तरह की चहल-पहल ना होती देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो तलाशी के दौरान बेड के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. (Photo:aajtak)
पत्नी की हत्या कर फरार हुए सतानु मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के चलते जहां परिवहन सेवा बन्द है ऐसे में सतानु मोहम्मद कानपुर कैसे पहुंच गया? हालांकि आरोपी अलग-अलग दलीलें दे कर पुलिस को बहलाने की कोशिश जरूर कर रहा है.