Advertisement

जुर्म

हॉस्पिटल की ड्यूटी पर जा रहा था गार्ड, हत्या का मंजर सीसीटीवी में कैद

संदीप कुलश्रेष्ठ
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/5

हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे एक सिक्योरिटी गार्ड पर चाकुओं से वार कर 50 सेकंड में मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना वहीं एक घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दिल दहला देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की है.

  • 2/5

सोमवार शाम उज्जैन के विवेकानंद तिराहे पर अजय चौहान नाम के शख्स की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मृतक उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.

  • 3/5

लॉकडाउन के दौरान सोमवार को शाम 5 से 6 बजे के बीच यह हत्याकांड हुआ. मृतक अजय चैहान उज्जैन के शास्त्रीनगर का रहने वाला था. मृतक के ड्यूटी जाते समय आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
  • 4/5

इस दिल दहला देने वाली घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बेरहमी से मृतक को चाकू से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मृतक उनके हमलों से बचने की कोशिश करता दिख रहा है लेकिन अपना बचाव नहीं कर पाता और वहीं सड़क पर दम तोड़ देता है.

  • 5/5

लॉकडाउन के दौरान दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता कर रही है कि हत्या की वजह क्या है?

Advertisement
Advertisement