Advertisement

जुर्म

झाड़ू से बन रहा था जीरा, तरीका जान हैरान रह जाएंगे आप

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नकली जीरे का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. 400 क्विंटल नकली जीरे को फूल झाड़ू के बीज से बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों पर केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में भाजपा के एक नेता का बेटा भी शामिल है.

  • 2/6

पुलिस ने की बड़े स्तर पर छापेमारी

यूपी पुलिस ने रायबरेली में बड़े स्तर पर नकली जीरे के जखीरे को जब्त किया है. 400 क्विंटल का यह मिलावटी माल फूल झाड़ू के बीज से बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में गांधीनगर, रूद्र नगर, पूरे चुन्नू, अतरेहाटा, पूरे मूढ़ू, हलोर समेत एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की.

  • 3/6

भारी मात्रा में फूल झाड़ू के बीज बरामद

दिनभर की छापेमारी के बाद जब पुलिस कोतवाली पहुंची तो उसके पास 400 क्विटंल से ज्यादा का नकली जीरा था. इनके साथ ही फूल झाड़ू के बीज भी बरामद किए गए, जिनसे नकली जीरा बनाने की तैयारी थी.

Advertisement
  • 4/6

पुलिस को हो रही थी मात्रा नापने में दिक्कत

रविवार को यूपी पुलिस ने 300 क्विंटल से अधिक नकली जीरा बरामद किया था. पुलिस कोतवाली में अभी नकली जीरे के करीब 1000 बोरे हैं, जिनका तौल होना अभी बाकी है.

  • 5/6


यूपी से लेकर दिल्ली तक जुड़े है गोरखधंधे के तार

सर्किल ऑफिसर विनीत सिंह ने बताया कि महाराजगंज क्षेत्र में ये अवैध कारोबार कई सालों से फल-फूल रहा था. इसके तार दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों तक फैले हुए हैं. हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ हो रही है. इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

  • 6/6

इन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है

पुलिस ने भाजपा नेता रामशंकर वर्मा के बेटे अमित प्रकाश वर्मा उर्फ रज्जन वर्मा, व्यापारी प्रशांत साहू, दिनेश, सत्येंद्र केसरवानी, फूलचंद्र साहू, राजेंद्र प्रसाद उर्फ बाबू, पंकज ठठेर, अतरेहटा निवासी कमलेश मौर्य उर्फ लल्ला, पुरानी बाजार चंदापुर निवासी पवन गुप्ता को धोखाधड़ी और मिलावटखोरी के केस में गिरफ्तार किया है. इन सभी से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement