यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर जिस बेटी की हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई समेत तीन लोग पिछले सात महीने से जेल में बंद हैं. वो बेटी आज जिंदा सबके सामने आ गई है. दरअसल लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और दिल्ली में रह रही थी. लॉकडाउन के दौरान अपनी ससुराल गांव पौरारा आ गई थी.
(Photo Aajtak)
बता दें, मलकपुर गांव के रहने वाले सुरेश सिंह की नाबालिग बेटी 6 फरवरी 2019 को अचानक घर से गायब हो गई थी. इस मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने हत्या और अपहरण के मामले में उलटे ही लड़की के पिता , भाई और रिश्तेदारों पर केस बनाकर जेल भेज दिया था. जो पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं.
(Photo Aajtak)
इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब लड़की के दूसरे भाई राहुल ने अपनी बहन को पौरारा गांव में देख लिया. तब इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद राहुल अपनी मां और गांव के लोगों के साथ पौरारा गांव पहुंचा और लड़की से घर चलने को कहा. लेकिन लड़की ने साथ चलने के लिए साफ मना कर दिया.
(Photo Aajtak)
जब उसे इस बारे में बताया गया कि उसके पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदार उसकी हत्या और अपहरण के आरोप में जेल में बंद हैं. यह सुनकर वो रोने लगी और तो वो तुरंत चलने को तैयार हो गई. गांव वालों ने पुलिस को बुलाया और इस मामले की पूरी जानकारी दी. फिलहाल लड़की पुलिस के कब्जे में है और उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है.
(Photo Aajtak)
इस मामले को लेकर गांव वालों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की और जेल में बंद बेगुनाह लड़की के परिजनों को जल्द से जल्द बाहार निकाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं गांव और परिजनों ने थाने सामने धरना दिया और हंगामा किया.
(Photo Aajtak)